पुलिस की सतर्कता से युवक की बची जान युवक ने फांसी का फंदा लगाकर लाइव आत्महत्या का वीडियो फेसबुक और टि्वटर पर किया था लाइव

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के थाना विजयनगर इलाके में किराए पर रह रहे एक युवक ने अपने कमरे के पंखे से फांसी का फंदा लटका कर अपने फेसबुक और ट्विटर अकाउंट पर आत्महत्या का वीडियो लाइव किया जिसका तत्काल प्रभाव से संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक की जान बचाई।

पुलिस की सतर्कता से युवक की बची जान युवक ने फांसी का फंदा लगाकर लाइव आत्महत्या का वीडियो फेसबुक और टि्वटर पर किया था लाइव

तेजेश चौहान, तेजस

दिल्ली से सटे गाजियाबाद के थाना विजय नगर इलाके में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है।जहां पर एक युवक ने फेसबुक अकाउंट पर लाइव आत्महत्या का वीडियो वायरल किया। जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ तो आनन-फानन में इसकी गहन जांच करते हुए थाना विजयनगर पुलिस मौके पर पहुंच गई और युवक को समझा कर उसे आत्महत्या करने से रोक लिया।आत्महत्या करने का कारण युवक ने आर्थिक तंगी बताया लेकिन एसएचओ विजय नगर के समझाने का उस पर असर हुआ और उसने अपना फैसला बदल लिया यानी एसएचओ की सूझबूझ और सतर्कता के कारण युवक की जान बच गई।

मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से गांव इस्माइलपुर थाना गुरसहायगंज जिला कन्नौज का रहने वाला करीब 25 वर्षीय अभय शुक्ला पुत्र स्व विनोद कुमार शुक्ला फिलहाल थाना विजयनगर में स्थित एच- 121 मकान में किराए पर रह रहा है। अभय शुक्ला ने कमरे के अंदर लगे पंखे पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने का वीडियो अपने फेसबुक और ट्विटर अकाउंट पर लाइव अपलोड किया तो तत्काल प्रभाव से इसका सज्ञान लखनऊ कंट्रोल रूम और गाजियाबाद पुलिस कंट्रोल रूम ने लिया।जिसकी सूचना थाना विजयनगर पुलिस को दी गई सूचना के आधार पर तत्काल प्रभाव से एसएचओ अनीता चौहान पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंची और युवक को आत्महत्या करने से रोक लिया।

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसीपी अंशु जैन ने बताया कि इस तरह का मामला सामने आया।जिसके आधार पर थाना विजयनगर पुलिस तत्काल प्रभाव से मौके पर पहुंच गई और युवक को आत्महत्या करने से रोक लिया। उन्होंने बताया कि पुलिस की पूछताछ में युवक ने बताया कि उसने एक बिजनेस किया था जिसमें उसे ₹90,000 का घाटा हो गया। जिसके कारण यह बेहद हताश हो गया और उसके चलते ही युवक ने आत्महत्या करने का प्रयास किया है। उन्होंने बताया कि एसएचओ अनीता चौहान ने युवक को समझाते हुए उसके घर वालों को सूचित करते हुए उन्हें सुपुर्द कर दिया है।