तेजेश चौहान, तेजस
नंदग्राम थाना पुलिस ने घरों में चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए तीन शातिर चोर समेत एक सुनार को भी किया गिरफ्तार। जिनके कब्जे से चोरी किया हुआ सामान भी बरामद किया गया।
पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद के थाना नंद ग्राम पुलिस ने घरों में चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने भारी मात्रा में चोरी का सामान भी बरामद किया है। साथ ही चोरी का माल खरीदने वाले एक सुनार को भी गिरफ्तार किया गया है। उसके कब्जे से भी करीब डेढ़ लाख रुपए की कीमत का सामान बरामद किया गया है।
इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए डीसीपी सिटी निपुण अग्रवाल ने बताया कि दिनांक 27 जुलाई 2023 को नंदग्राम थाना क्षेत्र के गढ़ी गांव में बंद मकान में रहने वाले सौरभ के मकान में अज्ञात चोरों के द्वारा घर से नकदी, आभूषण ,इनवर्टर, वोल्टेज मीटर ,अल्टरनेटर ,गैस के सिलेंडर, कुछ कपड़े, एलइडी टीवी, बड़े स्पीकर, और रसोई का समान तेल भी आदि भी चोरी कर लिया गया था। जिसकी सूचना पुलिस को प्राप्त हुई सूचना के आधार पर विशेष टीम का गठन करते हुए चोरों को पकड़ने का प्रयास शुरू किया गया।पुलिस ने उपरोक्त घटना का तत्काल संज्ञान लिया और थाना स्तर पर टीमों का गठन करते हुए सर्विलांस, सीसीटीवी कैमरे व लोकल इनपुट के माध्यम से चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से चोरी किया गया सभी सामान बरामद कर लिया गया है। इसके अलावा एक सुनार को भी गिरफ्तार किया गया है। उसके कब्जे से भी करीब डेढ़ लाख रुपए की कीमत का सामान बरामद किया है।
डीसीपी सिटी ने बताया कि यह बेहद शातिर किस्म का गैंग है, जो बंद मकान को अपना निशाना बनाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया करता था और इस गैंग का सरगना मुखलाल नाम का चोर है। जिसके ऊपर पूर्व में भी 42 मुकदमे दर्ज है। इसके अलावा इसके दो अन्य साथी रवि और करण को भी गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि उनके इस गैंग में अभी रफीक और राशिद नाम के दो अन्य अभियुक्त भी शामिल हैं। रफीक आम की रेहड़ी लगाता है। उसी ने सौरभ के मकान को चिन्हित किया था और इस गैंग के सदस्यों ने लगातार तीन दिन तक इस मकान में चोरी की है। कुछ सामान इन्होंने कबाड़ी को और कुछ सामान सुनार को बेचा है। सुनार को भी गिरफ्तार करते हुए करीब डेढ़ लाख रुपए की कीमत का सामान भी बरामद कर लिया है। बाकी इनके दो अन्य साथी रफीक और राशिद की तलाश जारी है। जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।