तेजस न्यूज : युवा कवि प्रशांत जोशी पार्थ और उनके समस्त सहयोगीयों ने विशेष भंडारे का आयोजन कर लिया धर्म लाभ
तेजस न्यूज संवादाता
नोएडा
भारत जिसकी पावन रज पर,
अवतरित सदा से वीर हुए।
संकट के घन जब-जब गरजे-
तब-तब पैदा रणधीर हुए।
नोएडा | धन्य है भारत भूमि और उसमें रहने वाले सनातनी जो समय समय पर आगे आकर कभी देशभक्ति की अलख जगाते हैं तो कभी धर्म की ध्वजा फहराते है। ऐसा ही एक नजारा आज देखने को मिला दून स्वदेशी रसोई सेक्टर-135 नोएडा में जहाँ पिछले नौ दिन से लगातार भण्डारे को आयोजित कर माँ भगवती की भक्ति,सेवा,समर्पण से सराबोर विशाल भण्डारे का आयोजन कर आज नवमी को समापन दिवस बड़ी ही श्रद्धा से मनाया जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
कहते है व्यक्ति अपने कर्मों से महान बनता है, ऊँचे सिंघासन पर बैठने से नहीं।
इस सूक्ति को चरितार्थ किया है एक चाय वाले ने जो वर्षों से देशभक्ति और अपनी सनातन संस्कृति को आगे बढ़ाने का पुनीत कार्य कार्य कर रहा है, इनका नाम प्रशांत जोशी”पार्थ” है जो एक युवा कवि और लेखक भी है इनकी ओजपूर्ण कविताएं युवाओं में देशभक्ति का जोश भर देती है चाहे 15 अगस्त हो, 26 जनवरी हो या कोई भी सनातन धार्मिक पर्व उसको उत्सव की तरह मनाना इनका जुनून है।
वास्तविकता में ऐसे लोगों से हमें प्रेरणा मिलती है।ऐसे अनुष्ठान हर भारतीय को बड़ी ही धूमधाम से करने चाहिए जिससे हमारी आने वाली पीढ़ी अपनी विराट संस्कृति और परम्परा को आत्मसात कर सके।
युवा कवि प्रशांत जोशी पार्थ और उनकी समस्त सहयोगी टीम को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।