रटौल में पकड़ा गया पशु कटान

तेजस न्यूज संवाददाता
खेकड़ा
कोतवाली क्षेत्र के रटौल गांव में अवैध रूप से पशु का कटान होता पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर कटान में जुटे दो लोग वहां से फरार हो गए।
रटौल कस्बे में एक मकान में अवैध रूप में पशु कटान हो रहा था। एक कस्बा वासी ने डायल 112 को पशु कटान की सूचना दी। डायल 112 के पुलिसकर्मियों ने रटौल चौकी प्रभारी को पशु कटान के बारे में बताया। रटौल चौकी प्रभारी तुरंत ही मौके पर पहुंचे। उन्हें मकान का दरवाजा बंद मिला, लेकिन मकान की नाली से खून बहता दिखाई दिया। चौकी प्रभारी ने धक्का मारते हुए दरवाजा खोला तो उन्हें दो लोग पशु कटान करते हुए दिखाई पड़े। वे दोनों पुलिस को देखते ही मकान के चोर दरवाजे से फरार हो गए। पुलिस ने मौके से पशु कटान के अवशेष बरामद किए। बरामद अवशेषों में पशु का मुंह, 4 टांग, खाल और 40 किलो मांस के टुकड़े शामिल है । ये अवशेष भैसे के बताए गए हैं। रटौल चौकी प्रभारी ने फरार दोनों आरोपियों के खिलाफ अवैध पशु कटान की धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया है।