साहू जैन कॉलेज नजीबाबाद में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को पंच प्रण की शपथ दिलाई।
साहू जैन कॉलेज नजीबाबाद में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को पंच प्रण की शपथ दिलाई।
नजीबाबाद
रिपोर्ट, अंकित शर्मा
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत साहू जैन कॉलेज में पंच प्रण की शपथ छात्र छात्राओं को कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर एन पी सिंह ने दिलाई।
इस अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर एन पी सिंह ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 'मेरी माटी मेरा देश' तथा 'हर घर तिरंगा' अभियान पूरी उमंग और उत्साह से संपूर्ण देश में मनाया जा रहा है प्रत्येक देशवासी का कर्तव्य है कि वह अपने देश और अपनी विरासत पर गर्व करें इस अभियान के अंतर्गत आज पंच प्रण की शपथ भी हम सबको अपने कर्तव्यों को निभाने का स्मरण दिलाता है। इस अवसर पर एनसीसी छात्रा इकाई अधिकारी कैप्टन प्रोफेसर रीना, एन एस एस छात्र इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर शैलेंद्र पाल सिंह, एन एस एस छात्र इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनिल कुमार राजपूत, समेत राइवल जावेद, अमन कुमार, सार्थक, शहजादी मुस्कान, परवीन, कोमल, नंदिनी, सीनियर अंडर ऑफिसर श्रुति, आशु, सीनियर ऑफिसर चारु समेत काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।