दीपक शर्मा
सुबह से ही हिन्दू संगठन से जुड़े सैकंडों लोग मंदिर परिसर में रहे मौजूद।
एक हिन्दू परिवार ही मंदिर तोड़ने की कर रहा वकालत।
गाजियाबाद।।
थाना विजयनगर क्षेत्र के प्रताप विहार सैक्टर 11 इलाके में जी ब्लॉक के पार्क नंबर 9 में बना मंदिर तोड़े जाने की सूचना जैसे ही लोगों को मिली, तो बड़ी संख्या में महिला और पुरुष के अलावा हिंदू जागरण मंच ,विश्व हिंदू परिषद और हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और मंदिर परिसर में हनुमान चालीसा शुरू कर दी गई। बड़ी संख्या में लोगों की सूचना मिलने के बाद नगर निगम की टीम मंदिर तोड़ने नहीं पहुंची। क्योंकि यदि टीम मौके पर पहुंचती तो अतिक्रमण हटाओ दस्ते को इस भीड़ के गुस्से का सामना करना पड़ सकता था।
मंदिर परिसर में हनुमान चालीसा में शामिल हुए हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय अध्यक्ष परविंदर शेखावत ने बताया कि यह मंदिर करीब 15 साल पुराना बना हुआ है। लोगों की आस्था इससे जुड़ी हुई है। यहां पर दक्षिण मुखी हनुमान की पूजा करने से लोगों की मनोकामना पूरी होती है। इस पार्क के दूसरी तरफ वरुण चौधरी नाम के एक व्यक्ति रहते हैं और दूसरी तरफ रमेश भदोरिया रहते हैं। इनका आपस में पैसे के लेनदेन को लेकर कुछ झगड़ा चल रहा है। उधर इस मंदिर की देखरेख रमेश भदोरिया करते हैं। तो इस रंजिश के कारण वरुण चौधरी मंदिर को ही तुड़वाने में लग गए हैं और लगातार नगर निगम में इसकी शिकायत की जा रही है। जबकि पार्क के चारों तरफ रहने वाले सभी लोग मंदिर तोड़े जाने का विरोध कर रहे हैं।
यह क्षेत्र वार्ड 51 में आता है। इसके अलावा इस क्षेत्र के पार्षद संतराम यादव भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि पार्क में एक कोने पर पहले पंप हाउस बना हुआ था। लेकिन वह पंप हाउस फेल हो गया। जिसके कारण पंप हाउस के अंदर अवांछित तत्व और नशेड़ियों का अड्डा बन चुका था। स्थानीय लोग अवांछित तत्वों से खासे परेशान हुए तो इस पंप हाउस में करीब 15 साल पहले मंदिर की स्थापना कर दी गई। इसी मंदिर में एक दक्षिण मुखी हनुमान जी की मूर्ति भी लगाई गई। तभी से इस मंदिर में बड़ी संख्या में लोग पूजा अर्चना करने आते हैं। मंदिर में हर तरह के आयोजन किए जाते हैं। फिलहाल इस मंदिर का प्लास्टर टूट गया था और मंदिर के ऊपर की छत भी जर्जर हालत में थी। उसे ठीक कराया जा रहा था। इसी बीच वरुण चौधरी नाम के व्यक्ति ने मंदिर तोड़े जाने की वकालत शुरू कर दी और इसकी शिकायत नगर निगम के अधिकारियों से की। इसके बाद नगर निगम के अधिकारियों ने भी इस मंदिर को तोड़े जाने के लिए नोटिस जारी किया और जो तारीख मन्दिर तोड़ने की पहले निश्चित की थी। इसकी जानकारी हिंदू संगठन से जुड़े लोगों और स्थानीय लोगों को मिली तो बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे और अतिक्रमण हटाओ दस्ते का जमकर विरोध किया गया। इसके बाद लोगों की आस्था के सामने अतिक्रमण दस्ते को वापस जाना पड़ा। उसके बाद फिर से वरुण चौधरी ने अधिकारियों को फोन कर मंदिर तोड़ने की बात कही। फिर से नगर निगम के अधिकारियों ने 13 अक्टूबर को मंदिर तोड़ने के की तारीख निश्चित की। लेकिन उससे पहले ही हिंदू संगठन से जुड़े सदस्य और स्थानीय लोग सुबह से ही मंदिर परिसर में हनुमान चालीसा करते हुए नजर आए । यानी अतिक्रमण हटाओ दस्ते का विरोध करने के लिए पूरी तरह से तैयार थे। बहराल अधिकारियों को फिर से बड़ी संख्या में लोग एकत्र होने की सूचना मिली, तो अतिक्रमण हटाओ दस्ते का एक भी शख्स वहां नहीं पहुंचा।
बड़ी बात यह है कि इस मंदिर में पूजा करने आने वाली महिला मंदिर को तोड़े जाने का जमकर विरोध कर रही हैं। उनका कहना है कि उनकी आस्था से जुड़ा यह मंदिर है और अब इस मंदिर कि यह महिमा है। कि जो भी भक्त इस मंदिर में पूजा अर्चना कर अपनी मनोकामना पूरी होने की अर्जी लगता है। भगवान भोलेनाथ और हनुमान जी उसकी सभी मनोकामना पूरी करते हैं। अब फिर से 17 अक्टूबर को मंदिर में बड़ी संख्या में भक्त एकत्र होकर हनुमान चालीसा करेंगे।