सुरक्षा को लेकर एसएसपी ने की पैदल गश्त
नए साल को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से हापुड़ के एसएसपी ने पुलिस बल के साथ पैदल गश्त की,
मोहम्मद हाशिम, हापुड़
नववर्ष-2024 को लेकर लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए एसपी ने पैदल गस्त किया
हापुड़। एसपी अभिषेक वर्मा द्वारा शनिवार की रात्रि में सड़कों पर उतरकर लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए नववर्ष-2024 एवं जनपद में अपराध नियंत्रण व कानून शांतिव्यवस्था के दृष्टिगत मय पुलिस बल थाना हापुड़ नगर क्षेत्रान्तर्गत भ्रमण व पैदल गस्त किया।
इस दौरान सड़क पर चल रहे संदिग्ध व्यक्ति व वाहन को रोक कर एसपी अभिषेक वर्मा ने अपनी मौजूद पुलिसकर्मियों द्वारा चेकिंग कराई गई। एवं सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। लोगों की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक नहीं होनी चाहिए और नव वर्ष पर सड़क पर हाड़दंग करने वालों लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी।