कैम्प में 14 दिव्यांगजनों को मिले प्रमाणपत्र

दिव्यांगजनों के विशेष शिविर में 14 प्रमाणपत्र जारी किए गए। जिलाधिकारी ने उनकी समस्याओं को भी जाना और समाधान का आश्वासन दिया।

कैम्प में 14 दिव्यांगजनों को मिले प्रमाणपत्र

कैम्प में 14 दिव्यांगजनों को मिले प्रमाणपत्र


खेकड़ा


तहसील में दिव्यांगजनों के विशेष शिविर में 14 प्रमाणपत्र जारी किए गए। जिलाधिकारी ने उनकी समस्याओं को भी जाना और समाधान का आश्वासन दिया।


जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने जनपद में आगमन के साथ ही तहसील दिवस में दिव्यांगजनों की मदद को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में विशेष शिविर का शुभारम्भ किया था। इसमें सभी विशेषज्ञ चिकित्सक मौके पर ही जांच कर प्रमाण पत्र जारी करते है। शनिवार को आयोजित दिव्यांग शिविर में स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने डिप्टी सीएमओ डा. रोबिन सिंह के नेतृत्व में दिव्यांगजनों की जांच की। इनमें 14 दिव्यांगजनों रवीना, इकरा, रिहान, जगबीर, रविन्द्र, विनोद, जयपाल, रूबी, रीना, सुमन, हिमांशु, पूजा, शमां और राधिका को जिलाधिकारी ने मौके पर ही प्रमाणपत्र जारी किया। उनसे उनकी व्यक्तिगत और पेंशन संबंधित समस्याओं की जानकारी ली। सम्बन्धित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। चिकित्सकों में डा. दीपक, डा. अमित, डा. अजय, डा. विनयकांत शामिल रहे।