ट्रॉनिका सिटी क्षेत्र स्थित पॉलीथिन फैक्ट्री में लगी भीषण आग दमकल विभाग की 3 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू

ट्रॉनिका सिटी क्षेत्र स्थित पॉलीथिन फैक्ट्री में लगी भीषण आग दमकल विभाग की 3 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
गाजियाबाद
दिल्ली से सटे गाजियाबाद के थाना कवि नगर इलाके के बुलंदशहर रोड इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक साबुन की फैक्ट्री में देर रात भीषण आग लगी थी। जिस पर दमकल विभाग की नहीं काबू पाया ही था। तो वहीं कुछ घंटे बाद ही दमकल विभाग की टीम को फिर सूचना मिली कि लोनी के ट्रॉनिका सिटी क्षेत्र में प्लॉट नंबर 238 सेक्टर a1 स्थित एक पॉलिथीन फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। सूचना के आधार पर तत्काल प्रभाव से दमकल विभाग की टीम 3 गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंची और घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान कोई हताहत तो नहीं हुआ लेकिन लाखों का माल जलकर राख हो चुका है।

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए फायर ऑफिसर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि दमकल विभाग की टीम कविनगर इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित साबुन की फैक्ट्री में लगी आग को बुझाने के बाद जैसे ही लौटी तो कुछ घंटे बाद ही ट्रोनिका सिटी इलाके से भी वहां स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई।

जिसके बाद आनन-फानन में दमकल विभाग की टीम 3 गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि इस दौरान कोई हताहत तो नहीं हुआ लेकिन फैक्ट्री में रखा काफी सामान जलकर राख हो चुका है। शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।