पुण्यतिथि पर याद किए गए स्वामी डालचंद

पुण्यतिथि पर याद किए गए स्वामी डालचंद

पुण्यतिथि पर याद किए गए स्वामी डालचंद
- एमएम कालेज में दी गई श्रद्धांजली


खेकड़ा,

तेजस न्यूज रिपोर्टर


कस्बे समेत पश्चिम यूपी में दर्जन भर से अधिक शिक्षण संस्थाओं के जनक स्वामी डालचंद की पुण्य तिथि पर उनको श्रद्धांजली दी गई। एमएम कालेज के प्रांगण में उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए गए। स्वामी डालचंद की स्मृति में प्रतिवर्ष पुरूस्कार दिए जाने की घोषणा की गई।
स्वामी डालचंद महान शिक्षाविद थे। सोमवार को कस्बे के एमएम इंटर कालेज में उनकी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया। कालेज परिसर में प्रबंध समिति और स्टाफ ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए गए। वक्ताओं ने स्वामी जी के जीवन काल को याद किया। प्रधानाचार्य डा. जितेंद्र सिंह धामा ने उनकी स्मृति में स्वामी डालचंद स्मृति सम्मान प्रतिवर्ष तीन श्रेणियां में दिए जाने की घोषणा की। प्रबंध समिति ने इसका अनुमोदन किया। श्रद्धांजली सभा में प्रबंध समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र पाल, प्रबंधक जयपाल सिंह, सदस्य नरवीर सिंह समेत पदाधिकारी व विद्यालय स्टाफ शामिल रहा।