दस बाइक के साथ चार अभियुक्त पकडे

दस बाइक के साथ चार अभियुक्त पकडे

दस बाइक के साथ चार अभियुक्त पकडे
- खेकड़ा पुलिस को मिली बडी कामयाबी
खेकड़ा
कोतवाली पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफतार कर उनके कब्जे से चोरी की दस बाइक बरामद की है। चारों का चालान कर दिया गया।
कस्बे की नई बस्ती के सम्मी, मुंडाला के प्यारू आदर्श नगर के आस मौहम्मद आदि की बाइक चोरी की गई थी। कोतवाली में पीडित पक्षों ने मुकदमें भी पंजीकृत कराए थे। सोमवार को पुलिस ने चोरी के इन मामलों समेत कई अन्य बाइक चोरी की घटनाओं का खुलासा किया है। मुखबिर की सूचना पर चार अभियुक्तों काठा के अंशुल, लोनी के विपिन, गाजियाबाद के टीला शहबाजपुर के अरूण और सुमित को गिरफतार कर लिया। उनके कब्जे से दस बाइक भी बरामद की। कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद ने बताया कि चारों अभियुक्तों का चालान कर दिया गया।