बागपत मिल की तरह मलकपुर गन्ना मिल भी करें पूरा पेमेंट

बागपत मिल की तरह मलकपुर गन्ना मिल भी करें पूरा पेमेंट

बागपत मिल की तरह मलकपुर गन्ना मिल भी करें पूरा पेमेंट
- जिला गन्ना अधिकारी से मिला भाकियू प्रतिनिधि मंडल
खेकड़ा।
भाकियू टिकैत का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को जिला गन्ना अधिकारी से मिला। उन्होने बागपत मिल के समान मलकपुर मिल के पूरे पेमेंट कराने की मांग की। साथ ही गन्ने में बढ रहे रोग के लिए दवा छिडकाव आदि पर ध्यान आकर्षिक कराया।
भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के कार्यकर्ता जिला प्रभारी विनोद कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को जिला गन्ना अधिकारी से मिले। उनको बागपत के गन्ना किसानों की समस्याओं से अवगत कराया। बागपत सहकारी मिल के के समान मलकपुर गन्ना मिल से भी पिछले सत्र का पूरा भुगतान कराने और गन्ने की फसल में बढ रहे रोग के लिए छिडकाव आदि उपाय करने की मांग की। कार्यकर्ताओं में विजयपाल, कालूराम, धर्मेंद्र पवार उर्फ पिंटू, अश्विनी ठाकुर, अंकित ठाकुर, युवा जिला अध्यक्ष धीरज राठी, हिम्मत सिंह, जगपाल धामा सहित कई किसान मौजूद रहे।