हिंडन नदी के उफान से किसान चिंतित, दे रहे है पहरा

हिंडन नदी के उफान से किसान चिंतित, दे रहे है पहरा

हिंडन नदी के उफान से किसान चिंतित, दे रहे है पहरा
- कटाव को बचाने के लिए किनारों की पहरेदारी कर रहे है किसान
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
हिंडन नदी का जलस्तर बढने से किसानों की चिंता बढ गई है। कई गावों के जंगल में पानी घुसने से फसल जलमग्न हो गई है। जिससे किसानों को नुकसान पहुंचा है। किसान किसी बढे कटान को रोकने के लिए नदी के किनारों पर पहरा दे रहे है।
पहाड़ो पर हो रही लगातार बारिश के चलते हिंडन नदी उफान पर है। बागपत जनपद के कहरका मुकारी, हरसिया, ललियाना, पुरनपुर नवादा, गढी कलंजरी आदि गावों से हिंडन नदी होकर गुजर रही है। नदी के जलस्तर बढने से इन गावों के खेतो में पानी घुसने लगा है। किसान किसी बडे कटान को रोकने के लिए नदी के किनारों पर पहरा दे रहे है। किसान राकेश, सतबीर आदि ने बताया कि खेतों में धान, सब्जी आदि की फसल बो रखी है। नदी का जलस्तर बढने से खेतो में पानी भरने लगा है। सभी गावों के सैकड़ों बीघा खेतों में पानी घुस चुका है। पिछले वर्ष भी खेतो में नदी का पानी भरने से भारी नुकसान हुआ था। उधर प्रशासन टीम भी सभी गांव पर नजर बनाए हुए है।