सुभानपुर क्षेत्र में पागल पिटबुल कुत्ते का आतंक

सुभानपुर क्षेत्र में पागल पिटबुल कुत्ते का आतंक

सुभानपुर क्षेत्र में पागल पिटबुल कुत्ते का आतंक
- दर्जन भर से अधिक को काटकर किया घायल
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
सुभानपुर क्षेत्र में एक पागल पिटबुल कुत्ता आतंक का पर्याय बन गया है। दो दिन में दर्जन भर से अधिक लोगों को काटकर घायल कर चुका है। इसमें एक ग्रामीण को तो दिल्ली के तेगबहादुर अस्तपाल में उपचार चल रहा है। ग्रामीणों ने कुत्ते को पकडकर बांधने की मांग की है।
सुभानपुर क्षेत्र में दो दिन से एक पागल पिटबुल नस्ल के कुत्ते का आतंक बना हुआ है। कुत्ता कही भी खेतों से निकल कर आने जाने वालों पर हमला कर रहा है। कुत्ते के डर से ग्रामीण लाठी डंडे लेकर ही घर से निकल रहे है। बच्चों को स्कूल लाने ले जाने वाली बसों के चालक व सहायकों को भी अलर्ट किया हुआ है। गले में पटटा डाले यह पागल पिटबुल किसी का पालतू बताया जा रहा है। ग्रामीण अजय, दिनेश आदि ने बताया कि कुत्ते ने ग्रामीण रामचंद्र, जगरेश, जोनी, अशोक, प्रिंस, अनुज, वंश, मानू के अलावा 50 से अधिक पशुओं को काट लिया है। इनमें रामचन्द्र को तो गम्भीर हालात में दिल्ली के गुरू तेग बहादुर अस्पताल में भर्ती कराना पडा है। ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों से उक्त पागल कुत्ते को पकडकर बंद कराने और उसके दोषी मालिक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।