चोरो ने उखाडे दो ट्रांसफार्मर, 12 से अधिक नलकूप ठप्प
चोरो ने उखाडे दो ट्रांसफार्मर, 12 से अधिक नलकूप ठप्प
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
कस्बे के जंगल में बदमाशों ने दो बिजली ट्रांसफार्मर उखाड दिए। उनके कीमती कलपुर्जे चोरी कर ले गए। जिससे एक दर्जन से ज्यादा नलकूप ठप्प हो गए।
कस्बा जंगल में काठा रोड पर मंगल यादव और बंसी यादव के नलकूप है। उन पर बिजली ट्रांसफार्मर भी लगे हुए थे। ट्रांसफॉमरो से 12 से अधिक नलकूपों को बिजली आपूर्ति होती थी। सोमवार की रात बदमाशों ने दोनों ट्रांसफार्मर को जोड़ों से गिर कर उखाड़ डाला। उनसे कीमती कलपुर्जे चोरी कर ले गए। जिससे एक दर्जन से ज्यादा नलकूप ठप्प हो गए। किसानों को घटनाओं का पता मंगलवार की सुबह खेतों पर पहुंचने के बाद चला। इसके बाद उन्होंने विभागीय अधिकारियों को घटना की जानकारी दी।