बागपत से दिल्ली अब होगी सिर्फ बीस मिनट दूर
बागपत से दिल्ली अब होगी सिर्फ बीस मिनट दूर
- गुरूवार को खेकड़ा से अक्षरधाम एलिवेटेड रोड का ट्रायल
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
बागपत से दिल्ली अब मात्र बीस मिनट की दूरी पर होगी। गुरूवार को बहुप्रतिक्षित खेकड़ा से अक्षरधाम एलिवेटेड मार्ग का ट्रायल हुआ। जल्द ही मार्ग आम जनता को समर्पित हो जाएगा। इससे जनपद वासियों में हर्ष का माहौल है।ं
दिल्ली से देहरादून की दूरी को मात्र ढाई घंटे में पूरी करने के लिए दिल्ली देहरादून ग्रीन कोरीडोर का निर्माण युद्ध स्तर पर हो रहा है। इसके तीन में एक भाग का निर्माण खेकड़ा में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे से लेकर अक्षरधाम तक बनाया गया है। करीब 1323 करोड की लागत से बनकर पूर्ण हो चुके मार्ग का उदघाटन होना है। गुरूवार को एनएचएआई अधिकारियों ने इस नवनिर्मित एलिवेटेड मार्ग पर वाहन चलाकर ट्रायल किया। ट्रायल के समय जीएम माजिद अब्बास खान, मौहम्मद शफी अहमद, प्रोजेक्ट मेम्बर वीके राजावत, लाइजिंग मैनेजर संजय वर्मा आदि शामिल रहे।
क्या बोले परियोजना निदेशक
एनएचएआई के परियोजना निदेशक धीरज सिंह ने बताया कि इस एलिवेटेड सड़क से रोजाना एक लाख लोगों को फायदा होगा। गुरूवार को ट्रायल पूरा हो गया है, जो सफल रहा। अब जल्द ही इसका लोकार्पण होकर इसे जनता के लिए खोल दिया जाएगा।