ऑटो की कार से भिड़ंत में युवक की मौत

ऑटो की कार से भिड़ंत में युवक की मौत

ऑटो की कार से भिड़ंत में युवक की मौत
- महिला समेत नौ लोग घायल
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
भगौट के पास बीती रात्रि कार की ऑटो से भिड़ंत में महिला सहित नौ लोग घायल हो गए। इनमें ढिकौली के एक युवक की मौत हो गई।
ढिकौली का 43 वर्षीय अजित दिल्ली डीटीसी में नौकरी करता था। बीती शनिवार रात्रि वह डयूटी खत्म करके बंथला से ऑटो में सवार होकर घर आ रहा था। जैसे ही ऑटो भागौट के समीप पहुंचा तो सामने से आ रही एक कार से उसकी भिड़त हो गयी। जिसमें आटो चालक रटौल का जुनैद, कार चालक गौना का मीरहसन सहित बाला, निशा, अजित सहित नौ लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल अजित को उपचार दिलाया। गम्भीर रूप से घायल अजित की बडौत के एक अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद रविवार दोपहर ढिकौली में शव का अंतिम संस्कार किया गया। युवक के दो छोटे बच्चे है। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। ग्रामीण मृतक परिवार के घर पहुंचकर सांत्वना देने में जुटे है।