नोएडा से मेडल जीतकर लौटे बाक्सर
नोएडा से मेडल जीतकर लौटे बाक्सर
- होली चाइल्ड एकेडमी में हुआ स्वागत
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
नोएडा में आयोजित बॉक्सिंग टूर्नामेंट में मेडल जीतकर लौटै खिलाडियों का शनिवार को होली चाइल्ड एकेडमी में स्वागत किया गया। खिलाडियों को उपहार देकर सम्मानित किया गया।
उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में नोएडा में आयोजित बॉक्सिंग टूर्नामेंट में कस्बे की होली चाइल्ड एकेडमी के खिलाडियों ने भी प्रतिभाग किया। इनमें 14 बच्चों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेडल जीते। इसके अलावा ट्रेक सूट और स्कॉलरशिप भी पुरूस्कार में मिली। इनमें खुशी, कार्तिक, अरहान, तालिब, शौर्य, प्रतीक, वासु, मयंक, काजल, वंश, देव, विक्रांत, राखी शामिल रहे। कोच मुस्कान ने बताया कि टूर्नामेंट में प्रदेश के विभिन्न स्कूल के विभिन्न वेट केटेगरी में क़रीब 1000 खिलाडियों ने भाग लिया। विजेता खिलाडियों को नेशनल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का अवसर मिलेगा। होली चाइल्ड एकेडमी प्रबंधक यशपाल सिंह ने बच्चों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।