किसान दंपति बिजली करंट से झुलसे, भैंसे की मौत
किसान दंपति बिजली करंट से झुलसे, भैंसे की मौत
- बिजली विभाग पर भडके किसान
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
कस्बे के जंगल में उच्च क्षमता के बिजली तार की चपेट में आकर किसान दम्पत्ति झुलस गए। उनके भैसे की मौके पर ही मौत हो गई। आक्रोशित किसानों ने जमकर हंगामा किया। बिजली अधिकारियों के खिलाफ रोष जताते हुए दोषियों पर कार्रवाई और पीडित परिवार को मुआवजा दिए जाने की मांग की।
कस्बे में शुक्रवार की सुबह सुन्हैड़ा मार्ग पर उच्च क्षमता का तार टूटकर गिर गया। बिजली आपूर्ति बंद ना किए जाने के कारण उसमें करंट दौड़ता रहा। तभी खेतों से पत्नी के साथ चारा लेकर वापस लौट रहे मोहल्ला अहिरान के किसान सुरेंद्र की भैंसा बोगी उसकी चपेट में आ गई। करंट लगने से भैसे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि किसान सुरेंद्र और उसकी पत्नी बबीता करंट से झुलस गए। उनको तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। मोहल्ले के लोगों को जैसे ही घटना का पता चला, वे मौके पर पहुंच गए और बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी भी की। उनका आरोप था कि मार्ग से गुजर रही उच्च क्षमता की यह लाइन जर्जर हालत में पहुंची हुई है। विभागीय अधिकारियों से कई बार इसके तार बदलवाए जाने की मांग की जा चुकी है, लेकिन अधिकारियों ने तार नहीं बदलवाए। किसानों ने एक्सईएन के कार्यालय पर पहुचकर भी हंगामा किया और पीड़ित किसान को मुआवजा दिए जाने की मांग की। पुलिस ने उन्हें समझा बुझाकर शांत किया।