राहत वाली खबर : ई रिक्शा के संचालक पर लगाई गई रोक हटाई गई
गाजियाबाद की यातायात व्यवस्था को सुदृढ एवं सुचारु बनाये रखने तथा जाम की समस्या से निजात पाने के उद्देश्य से दिनांक 12.09.2024 से अम्बेडकर रोड पर पुराना बस अड्डा वाया मालीवाडा चौक, कालकागढी चौक होते हुए चौधरी मोड तक ई-रिक्शा का संचालन पूर्णतः प्रतिबन्धित किया गया था।लेकिन अब उस आदेश पर रोक लगा दी गई है यानी अब ई रिक्शा का पहले की तरह संचालन होगा।
पुलिस उपायुक्त राजेश कुमार ने बताया कि गाजियाबाद की यातायात व्यवस्था को सुदृढ एवं सुचारु बनाये रखने तथा जाम की समस्या से निजात पाने के उद्देश्य से दिनांक 12.09.2024 से अम्बेडकर रोड पर पुराना बस अड्डा वाया मालीवाडा चौक, कालकागढी चौक होते हुए चौधरी मोड तक ई-रिक्शा का संचालन पूर्णतः प्रतिबन्धित किया गया था। बुधवार को एक प्रतिनिधि मण्डल, जिसमे भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष, गाजियाबाद ई-रिक्शा एसोसिएशन के प्रतिनिधि, गाजियाबाद व्यापार मण्डल के प्रतिनिधि, पार्षदगण आदि शामिल थे। उनके द्वारा एक ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया कि इस प्रतिबन्ध से सामान्यजनों को अत्यधिक असुविधा का सामना करना पड़ेगा तथा व्यापारियों के व्यापार पर भी असर होगा। उक्त बातों का संज्ञान लेते हुए दिनांक 12-09-2024 से लागू किये गये प्रतिबन्ध को जनहित मे तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है।