शराब पीने से रोका तो ढाबा मालिक को धुन गए कार सवार

खेकड़ा कस्बे में दिल्ली सहारनपुर राजमार्ग पर एक ढाबे पर अज्ञात कार सवारों ने शराब पीनी चाही तो ढाबा मालिक ने उनको रोक दिया। इससे नाराज होकर उन्होने ढाबा मालिक की धुनाई कर दी।

शराब पीने से रोका तो ढाबा मालिक को धुन गए कार सवार

शराब पीने से रोका तो ढाबा मालिक को धुन गए कार सवार
- खेकड़ा में दिल्ली सहारनपुर राजमार्ग के ढाबे की घटना
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
कस्बे में दिल्ली सहारनपुर राजमार्ग पर एक ढाबे पर अज्ञात कार सवारों ने शराब पीनी चाही तो ढाबा मालिक ने उनको रोक दिया। इससे नाराज होकर उन्होने ढाबा मालिक की धुनाई कर दी।
कस्बे में दिल्ली सहारनपुर राजमार्ग पर आटा मिल के पास के एक ढाबे पर बीती रात एक कार से नशे में धुत्त तीन लोग उतरे। उन्होने होटल मालिक को बुलाया और शराब की बोतल दिखाते हुए ठंडा पानी व चाट लाने को कहा। होटल मालिक ने पुलिस का हवाला देते हुए शराब पीने से मना किया। इतना सुनते ही वे आगबबूला हो गए। गाडी से डंडे लाठी निकाल कर लाए और होटल मालिक पर हमला कर दिया। इससे उसके सिर और कान में गम्भीर चोट आई। हमलावर फिर आने की धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए। पीडित होटल मालिक ने कोतवाली में तहरीर देकर जान माल की रक्षा की गुहार लगाई है।