नगरपालिका बोर्ड ने पास किए दो करोड के छह प्रस्ताव

खेकड़ा नगरपालिका बोर्ड की बैठक में शनिवार को विकास के लिए दो करोड रूपये के छह प्रस्ताव पारित हुए। क्षतिग्रत पाठशाला मार्ग को डिवाइडर लगाकर बनाने का निर्णय लिया गया।

नगरपालिका बोर्ड ने पास किए दो करोड के छह प्रस्ताव

नगरपालिका बोर्ड ने पास किए दो करोड के छह प्रस्ताव
- डिवाइडर लगाकर बनाया जाएगा क्षतिग्रस्त पाठशाला रोड
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
नगरपालिका बोर्ड की बैठक में शनिवार को विकास के लिए दो करोड रूपये के छह प्रस्ताव पारित हुए। क्षतिग्रत पाठशाला मार्ग को डिवाइडर लगाकर बनाने का निर्णय लिया गया।
नगरपालिका बोर्ड की बैठक शनिवार को चेयरपर्सन नीलम धामा की अध्यक्षता में हुई। इसमें सभासदों ने अपने वार्डाे के लाइट, खडंजे, पुलिया आदि के प्रस्ताव रखे। जिनको गम्भीरता से लिया गया। पाठशाला रोड के जलभराव की समस्या से निबटने के लिए पुननिर्माण का प्रस्ताव ध्वनिमत से पास हो गया। सफाई व्यवस्था को दुरस्त रखने पर बल दिया गया। पाठशाला मार्ग के सभी खम्भों पर एलईडी लाइट लगाने कुल दो करोड के छह प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक में अधिशासी अधिकारी कृष्ण कुमार भडाना, नीरज शर्मा आदि शामिल रहे।
अधिशासी अधिकारी के खिलाफ हुए सभासद
बैठक में सभासदों ने अधिशासी अधिकारी के व्यवहार को लेकर शिकायत की। नाराज सभासदों ने बताया कि सभासदों को उचित जानकारी नही दी जाती है। इस पर चेयरमेन ने बीचबचाव कराते हुए दो पक्षों में सहमति कायम कराई। तब जाकर सभासद शांत हुए।
ये सभासद रहे शामिल
गजेन्द्र धामा, संजय धामा, महक सिंह, शिखा देवी, बबीता देवी, सपना देवी, सुभाष, राजीव गोयल, संजीव कुमार, रूबी देवी, राखी यादव, ममता अग्रवाल, महताब खान, लियाकत अली, पिंकी देवी, रूबी कश्यप, मुस्तकीम, नजीर, सतेन्द्र, बबीता, बिजेन्द्र, शमीम, फईमुददीन, सुरेशपाल, सविता