गुरूकुल में बाल वैज्ञानिकों ने दिखाए हैरतअंगेज विज्ञान मॉडल
खेकड़ा कस्बे के गुरूकुल विद्यापीठ में शनिवार को बाल वैज्ञानिकों ने हैरत अंगेज मॉडल का प्रदर्शन किया। हाइड्रोलिक जेसीबी वर्किंग को प्रथम पुरूस्कार दिया गया।
गुरूकुल में बाल वैज्ञानिकों ने दिखाए हैरतअंगेज विज्ञान मॉडल
- स्कूल प्रांगण में लगी विज्ञान प्रदर्शनी
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
कस्बे के गुरूकुल विद्यापीठ में शनिवार को बाल वैज्ञानिकों ने हैरत अंगेज मॉडल का प्रदर्शन किया। हाइड्रोलिक जेसीबी वर्किंग को प्रथम पुरूस्कार दिया गया।
प्रदर्शनी का शुभारम्भ नगर पालिका चेयरपर्सन नीलम धामा और एसडीएम ज्योति शर्मा ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर किया। उन्होने विज्ञान मेले के स्टालों को अवलोकन किया। बाल वैज्ञानिकों के स्टाल में सोलर एक्लीपसे, हाइड्रो इलेक्ट्रोसिटी, डीएनए मॉडल, स्मार्ट सिटी, एयरकूलर, कन्जरक्शन ऑफ एनर्जी, जेसीबी वर्किंग, वाटर साइकिल, मिसाइल, ड्रोन मॉडल आदि एक से बढकर एक मॉडल प्रदर्शित किया गए। इसमें हाईड्रोलिक जेसीबी वर्किंग मॉडल के कुणाल, अंकित, वंश, तनिश, रोहण औा प्रीत को प्रथम, एनर्जी एफिसिएंट स्मार्ट सिटी के मॉडल के आयुर्षी और शिव को दूसरा, हाइड्रो इलेक्ट्रोसिटी पॉवर के मॉडल के सक्षम, वाणी, अंशु, प्रिया, पूर्वी को तीसरा पुरूस्कार दिया गया। विशाल, वंश, तानिया, रोहण और प्रीत के मॉडल प्रोजेक्ट रोवर को विशेष पुरूस्कार दिया गया। प्रबधंक मुकेश गुप्ता, प्रधानाचार्या प्रभा सिंघल, उप प्रधानाचार्या राखी झा समेत शिक्षक, शिक्षिकाएं, विद्यार्थी और अभिभावक मौजूद रहे।