हिंड़न नदी का बढा जलस्तर, फसलें जलमग्न

हिंड़न नदी का बढा जलस्तर, फसलें जलमग्न

हिंड़न नदी का बढा जलस्तर, फसलें जलमग्न
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
हिंड़न नदी का जलस्तर बढने से खेतो में पानी भरना शुरु हो गया है। जिससे किसानों की चिंता बढने लगी है। वही प्रशासन टीम भी बढते पानी पर नजर लगाए हुए है।
बागपत के विभिन्न गावों से हिंड़न नदी होकर गुजर रही है। लगातार पहाड़ो पर हो रही बारिश के चलते हिड़न नदी का जलस्तर बढने लगा है। जिससे कहरका, मुकारी, ललियाना, सरफाबाद, पूरनपुर नवादा, गढी कलजंरी गावों के खेतो मे पानी भरने की आशंका होने लगी है। जिससे किसान चिन्तित है। हिंड़न नदी उफान के साथ बढ़ती जा रही है। पिछले वर्ष भी दर्जनो गावों मे सैकड़ों सीधा फसल हिड़न नदी के जलस्तर बढने से जलमग्न हो गयी थी। जिससे किसानो को भारी नुकसान उठाना पड़ा था। इस बार भी सरफाबाद में धीरे धीरे किसानो के खेतो में पानी भरने लगा है। वही सुराना पुल के समीप खेत जलमग्न होने लगे है। सरफाबाद के किसान महेश ने बताया कि उन्होंने धान की फसल बो रखी है। हिंड़न नदी का जलस्तर बढने से खेतो मे पानी भरने का खतरा मंडराने लगा है। जिससे किसान परेशान है वही प्रशासन भी लगातार नजर बनाये हुए है।