सुन्हैड़ा में होता मिला अवैध मिटटी खनन
सुन्हैड़ा में होता मिला अवैध मिटटी खनन
- टीम को आता देख मशीन छोड कर भागे माफिया
- किसान को नोटिस, खनन माफिया के खिलाफ केस की तैयारी
खेकड़ा
तहसील और खनन विभाग की टीम ने क्षेत्र के सुन्हैड़ा गांव में बड़े स्तर पर अवैध मिट्टी खनन होते पकड़ा। जेसीबी मशीन चालक टीम को देखकर मशीनों को वहीं छोड़कर फरार हो गए। खेत मालिक किसानों को जुर्माने के लिए नोटिस जारी किए गए जबकि खनन माफिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है।
क्षेत्र के सुन्हैड़ा गांव में कई दिनों से बड़े स्तर पर अवैध मिट्टी खनन हो रहा है। खनन माफिया जेसीबी मशीनों से दस से अधिक किसानों के खेतों से मिट्टी खनन कर रहे हैं। ग्रामीणों ने इस अवैध खनन की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की थी। आरोप था कि तहसील के कुछ अधिकारियों और पुलिस की मिली भगत से यह अवैध खनन हो रहा है। मंगलवार को खनन अधिकारी मनोज कुमार और राजस्व निरीक्षक अनिल कुमार हल्का लेखपाल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्हें देखते ही अवैध खनन कर रही जेसीबी मशीनो के चालक मशीनों को वहीं छोड़कर फरार हो गए। राजस्व निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि अवैध खनन महावीर, रोहतास और नरेंद्र आदि के खेतों से होता पाया गया। खनन माफिया मानकों का उलंघन कर खेतों से 7 से 8 फिट मिट्टी उठा रहे थे। जिससे सरकार को रॉयल्टी के रूप में बड़े राजस्व की हानि हो रही है। किसानों को नोटिस जारी कर दिए गए हैं। उन पर जुर्माना लगाया जाएगा। खनन माफिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। जिसकी तहरीर तैयार की जा रही है।