खेकड़ा कोतवाली की निर्माणाधीन बैरक में डीएम को मिली खामियां
खेकड़ा जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने खेकड़ा कोतवाली में निर्माणाधीन बैरक और विवेचना कक्ष का निरीक्षण किया। कार्य में सफाई ले मिलने पर नाराजगी व्यक्त की और कार्यदायी संस्था को कार्य में सुधार करने के कड़े निर्देश दिए।
खेकड़ा कोतवाली की निर्माणाधीन बैरक में डीएम को मिली खामियां
- कार्यदायी संस्था को कार्य सुधार के निर्देश दिए
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने खेकड़ा कोतवाली में निर्माणाधीन बैरक और विवेचना कक्ष का निरीक्षण किया। कार्य में सफाई ले मिलने पर नाराजगी व्यक्त की और कार्यदायी संस्था को कार्य में सुधार करने के कड़े निर्देश दिए।
खेकड़ा कोतवाली में उप निरीक्षको और कांस्टेबल के लिए बने भवन जर्जर हालत में पहुंचे हुए हैं। शासन ने नए भवनों के लिए 116.59 लाख रुपए की परियोजना स्वीकृत की है। इस धन से कोतवाली परिसर में स्टाफ के लिए तीन मंजिला बैरक और मुकदमे के विवेचको के लिए विवेचक कक्ष का निर्माण कार्य चल रहा है। सोमवार के दोपहर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह और पुलिस अधीक्षक अर्पित विजय वर्गीय निर्माणाधीन भवनो का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। उन्हें भवनों के निर्माण में खामियां मिली। निर्माण कार्य भी साफ सफाई के साथ होता नहीं मिला। जिस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई और कार्यदायी संस्था को मानक के अनुरूप साफ सफाई के साथ निर्माण कार्य कराने के कड़े निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य में सुधार ना होने पर कार्यदायी संस्था को कार्रवाई की भी चेतावनी दी।