आयुष्मान भव मेले में जुटी मरीजो की भीड़
आयुष्मान भव मेले में जुटी मरीजो की भीड़
खेकड़ा, तेजस न्यूज संवाददाता
सीएचसी पर आयोजित आयुष्मान मेले में मरीजों की भीड जुटी। विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मरीजों की जांच कर उपचार दिया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में विशेषज्ञ चिकित्सकों की मौजूदगी में आयुष्मान भव मेले का आयोजन फिर शुरू हो गया है। शुभारम्भ सीएचसी अधीक्षक डा. मसूद अनवर ने किया। आमजन ने सीएचसी पहुंचकर विशेषज्ञ चिकित्सकों को अपनी समस्याओं को बताकर उपचार लिया। इस दौरान डा. सम्बोला, डा. आशीष, डा. सुनील, डा. सुमित, डा. अनुराग चौरसिया, संजीव सांगवान आदि ने उपचार दिया।