पोलियो समेत राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा की

खेकड़ा शुक्रवार को सीएचसी अधीक्षक ने ब्लाक के आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर तैनात सीएचओ की बैठक लेकर राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा की। आठ दिसम्बर से होने जा रहे पोलियो अभियान समेत सभी कार्यक्रमों में जुटने के निर्देश दिए। साथ ही लापरवाही पर कडी कार्रवाई की चेतावनी भी दी। 

पोलियो समेत राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा की

पोलियो समेत राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा की
- सीएचसी अधीक्षक ने ली सीएचओ की बैठक
- लापरवाही बरतने पर कडी कार्रवाई की हिदायत दी
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
शुक्रवार को सीएचसी अधीक्षक ने ब्लाक के आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर तैनात सीएचओ की बैठक लेकर राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा की। आठ दिसम्बर से होने जा रहे पोलियो अभियान समेत सभी कार्यक्रमों में जुटने के निर्देश दिए। साथ ही लापरवाही पर कडी कार्रवाई की चेतावनी भी दी। 
ब्लाक क्षेत्र के गांवों में 17 आयुष्मान आरोग्य मंदिर में कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर यानि सीएचओ तैनात है। ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जिम्मेदारी सम्भाल रहे सीएचओ पर राष्ट्रीय कार्यक्रमों को गांव स्तर तक लागू कराने की बडी जिम्मेदारी है। शुक्रवार को सीएचसी पर आयोजित बैठक में अधीक्षक डा. ताहिर ने उनके कार्य की समीक्षा की। सभी को आगामी आठ दिसम्बर से शुरू होने वाले पोलियो कार्यक्रम के प्रचार प्रसार के अलावा सक्रिय भागीदारी देने का निर्देश दिए। अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रमों की जानकारी ली। कमजोर कडियों को दूरस्त करने के निर्देश दिए। लापरवाही पर कडी कार्रवाई की चेतावनी दी। विजयपाल सिंह, पुलकित शर्मा, रेमन यादव, पारूल, निशा त्यागी, दीपक बौद्ध, अभिषेक त्यागी, गौरव कुमार, संजय नागर, शिव कुमार, मनीष कुमार आदि शामिल रहे।