हजारों स्कूली बच्चों ने खाई कीडों की गोली
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस -
हजारों स्कूली बच्चों ने खाई कीडों की गोली
- ब्लाक क्षेत्र के स्कूलों में 30 हजार से अधिक बच्चों ने खाई गोली
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
शनिवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर ब्लाक क्षेत्र के सरकारी, गैर सरकारी स्कूलों व आंगनबाडी केन्द्रों के 30 हजार से अधिक बच्चों ने कीडो की गोली खाई। शिक्षकों ने गोली खाने के महत्व को बताया गया।
ब्लाक क्षेत्र में सांकरौद के जनता हायर सैकेंड्री स्कूल में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर गोली सेवन का शुभारम्भ सीएचसी अधीक्षक डा. मसूद अनवर ने किया। उन्होने छात्राओं को गोली का वितरण कर उसके महत्व की जानकारी दी। शिक्षकों की टीम ने सभी बच्चों को गोली खिलाई। इस दौरान प्रधानाचार्य नरेन्द्र धामा, आरबीएसके टीम की डा. दीप्ति चौधरी, पंकज जोशी आदि मौजूद रहे। ब्लाक के रटौल के सेंट मेरी इंटर कालेज, खेकड़ा के जैन इंटर कालेज, खेकड़ा पब्लिक इंटर कालेज, गांधी इंटर कालेज, कस्तूरबा इंटर कालेज, एमएम इंटर कालेज समेत सभी 76 परिषदीय स्कूलों और 190 आंगनबाडी केन्द्रों पर करीब 30 हजार से अधिक बच्चों ने दवा का सेवन किया। आरबीएसके टीम के जिला मैनेजर डा. अनुज गेरा, डीसीपीएम नौशाद, कलीम खान आदि ने भ्रमण कर निरीक्षण किया।