हरी झंडी दिखा कर सारथी वाहन को किया रवाना
पुरुष नसबंदी पखवाड़ा के तहत शनिवार को सीएचसी खेकड़ा से सारथी जागरूकता वाहन को रवाना किया गया। वाहन पूरे ब्लाक क्षेत्र में जागरूकता करेगा।
पुरुष नसबंदी जागरुकता अभियान-
हरी झंडी दिखा कर सारथी वाहन को किया रवाना
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
पुरुष नसबंदी पखवाड़ा के तहत शनिवार को सीएचसी से सारथी जागरूकता वाहन को रवाना किया गया। वाहन पूरे ब्लाक क्षेत्र में जागरूकता करेगा।
वाहन को सीएचसी अधीक्षक डा. ताहिर ने हरी झंडी दिखाई। कहा कि परिवार नियोजन के प्रति सभी का जागरूक होना जरूरी है। जागरूकता से ही जनसंख्या पर नियंत्रण पाया जा सकता है। सारथी वाहन गांव देहात, कस्बे के चौराहों पर लोगों को जागरूक करेंगा। इस मौके पर डा. प्रियंका कसाना, संजीव सांगवान, संजय शर्मा, आरिफा तबस्सुम, वीरप्रताप, नफीश खान, मनोज, शीशपाल आदि मौजूद रहे।