डासना ग्राम पंचायत की घोर लापरवाही, आकाश नगर की राधा कृष्ण एनक्लेव हुई जलमग्न ,मच्छर पनपने से बीमारी का खतरा बढ़ा

डासना ग्राम पंचायत की घोर लापरवाही, आकाश नगर की राधा कृष्ण एनक्लेव हुई जलमग्न ,मच्छर पनपने से बीमारी का खतरा बढ़ा

तेजेश चौहान तेजस

गाजियाबाद की डासना ग्राम पंचायत क्षेत्र के गांव मिसलगढ़ी के अंतर्गत आने वाली आकाश नगर राधा कृष्ण एनक्लेव में सड़कों पर पानी जमा है।थोड़ी सी बारिश होते ही पूरी कॉलोनी जलमग्न हो जाती है।लोगों के घरों तक में भी पानी घुस जाता है।जिसे देखकर ऐसा लगता है कि यह कॉलोनी तालाब के अंदर ही बसी हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि स्थायी रूप से कॉलोनी के पानी की निकासी ना होने के कारण सड़कों पर पानी जमा रहता है।

इतना ही नहीं इस इलाके में लगातार मच्छर पनप रहे हैं।इस कारण से लोगों को बीमारी का खतरा भी सताने लगा है।स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां रहने वाले लोगों का जीना मुहाल हो गया है।स्थानीय लोगों का आरोप है। कि इस पूरे मामले को लेकर ग्राम प्रधान के साथ-साथ ग्राम पंचायत व इलाके के सचिव तक से इसकी शिकायत कई बार की जा चुकी है।लेकिन इस तरह किसी का कोई ध्यान नहीं है।अब परेशान होकर स्थानीय लोगों ने इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए जिलाधिकारी को अवगत कराया गया है।

आपको बताते चलें कि गाजियाबाद डसना ग्राम पंचायत के अंतर्गत आकाश नगर ने राधा कृष्ण एनक्लेव एक नई कॉलोनी है। जहां पर हजारों लोग रह रहे हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है। कि जब यह कॉलोनी बसाई गई थी तो व्यवस्थित रूप से जहां की पानी की निकासी के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई।जिसके कारण कॉलोनी की सड़कों पर या खाली प्लॉटों में पानी भरा रहता है। इतना ही नहीं जमा हुआ पानी सड़ने लगा है।जिसमे दुर्गंध आनी भी शुरू हो गयी है।मच्छर पनपने लगे हैं।अब यहां कई तरह की बीमारियों का खतरा मंडराने लगा है। जिसके कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है।

कॉलोनी में रहने वाले अजय त्यागी,डॉ दुष्यंत धामा, यति शंकर मिश्रा,मनोज त्यागी,जयप्रकाश और विनय कुमार ने बताया कि इस बड़ी समस्या को लेकर ग्राम प्रधान और सचिव से भी कई बार शिकायत की जा चुकी है। लेकिन इस तरह किसी का कोई ध्यान नहीं गया है। अब मजबूरी वश स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी से इस समस्या से निजात दिलाने के लिए गुहार लगाई है।

उधर इस पूरे मामले में सचिव अमित पांडे का कहना है कि अभी तक उनके संज्ञान में इस तरह का मामला नहीं था।लेकिन जैसे ही उनके संज्ञान में यह मामला आया है तो पम्पसेट के जरिए सड़क पर भरे पानी को निकाला गया है और पानी की निकासी के लिए पुख्ता इंतजाम किया जा रहा है। उम्मीद है जल्द ही स्थानीय लोगों को इस समस्या से निजात मिल जाएगी। वहीं दूसरी तरफ ग्राम प्रधान पति सतीश कुमार का कहना है कि फ़िलहाल फंड की कमी के कारण कॉलोनी में पानी की निकासी या अन्य विकास कार्य नहीं हो पाया है।जैसे ही उनके पास फंड आता है तो इस इलाके में पानी की निकासी के साथ साथ अन्य विकास कार्य भी कराया जाएगा।