क्या यहां जुगाड़ से ही चलती हैं सरकारी एम्बुलेंस ?

क्या यहां जुगाड़ से ही चलती हैं सरकारी एम्बुलेंस  ?
चंद्रांशु त्यागी गाजियाबाद

यह है उत्तर प्रदेश की सरकारी एंबुलेंस का हाल,बैक डोर पर किया हुआ है जुगाड़।

गाजियाबाद में हापुड़ रोड पुलिस लाइन के सामने इस सरकारी एंबुलेंस की ये हालत है। जिसे देखकर लगता है एम्बुलेंस खुद ही बीमार है क्योंकि जो आपातकालीन स्थिति में मरीजों को लेकर इमरजेंसी के समय अस्पताल में ले जाती है।उसी एंबुलेंस की यह हालत है कि एंबुलेंस के बैक डोर में जुगाड किया गया है। यानी लॉक की जगह लोहे की रॉड ही फ़सायी गई है।बड़ा सवाल यह है कि मरीज को ले जाते समय कुछ अनहोनी होती है, तो आखिर उसका जिम्मेदार कौन होगा ? 

आखिरकार इस तरह से जुगाड़ कर मरीजों की के जीवन से जो खिलवाड़ किया जा रहा हैं।इससे साफ जाहिर है कि स्वास्थ्य विभाग की यह बड़ी लापरवाही है।