विजय नगर जोन में अतिक्रमण हटाओ टीम ने अतिक्रमण हटाने के साथ-साथ 22000 जुर्माना भी वसूला

विजय नगर जोन में अतिक्रमण हटाओ टीम ने अतिक्रमण हटाने के साथ-साथ 22000 जुर्माना भी वसूला

गाजियाबाद

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में नगर निगम की तरफ से हर जोन में अतिक्रमण हटाओ अभियान जोरों पर चलाया जा रहा है। जिसके चलते गाजियाबाद की विजय नगर जोन में भी दिनांक 3 जून को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार NH24 पुरानी पुलिस चौकी से अंबेडकरनगर राठी मील रोड होते हुए कोटगांव फाटक तक अतिक्रमण अभियान चलाया गया ।अभियान में चौकी इंचार्ज अंकित चौहान व उनके साथ अन्य पुलिस बल मौजूद रहे । वहीं नगर निगम की ओर से जोनल प्रभारी  रामबली पाल , कर अधीक्षक आरपी सिंह, सफाई निरीक्षक नरेश कुमार तथा निर्माण विभाग से अवर अभियंता  गणेशी लाल भी मौजूद थे।अतिक्रमण अभियान शांति पूर्वक चलाया गया। कहीं भी अवरोध उत्पन्न नहीं हुआ। अतिक्रमण हटाओ टीम ने किसान डाई टैंक प्राइवेट लिमिटेड के लोहे के बड़े-बड़े एंगल बाहर रखे थे उनसे भी ₹20,000 /नगद जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा ₹2000/ और जुर्माना वसूला गया। इस प्रकार आज कुल ₹22000 जुर्माने की वसूली की गई।