घीसा संत दरबार में में ग्रंथ साहिब का हुआ पाठ
गुरू पूर्णिमा महोत्सव-
घीसा संत दरबार में में ग्रंथ साहिब का हुआ पाठ
- रात्रि में सत्संग, रविवार को गुरू दक्षिणा
खेकड़ा
कस्बे में सद्गुरु घीसा संत दरबार में गुरूपूर्णिमा का दो दिवसीय अनुष्ठान विधि विधान के साथ शुरू हो गया। अनुष्ठान में पहले ही दिन ग्रंथ साहिब के पाठ में हजारों श्रद्धालु और साधु संत शामिल हुए।
गुरू पूर्णिमा पर्व में सद्गुरु घीसा संत दरबार दो दिवसीय अनुष्ठान शनिवार को विधिवत रूप में शुरू हुआ। अनुष्ठान में पहले ही दिन यूपी हरियाणा दिल्ली और पंजाब आदि प्रदेशों के हजारों श्रद्धालु और साधु संत शामिल हो चुके हैं। महंत देवेंद्र दास ने बताया कि अनुष्ठान में ग्रंथ साहिब का पाठ शुरू हो गया। रात्रि में सत्संग में धर्मचर्चा हुई। श्रद्धालुओं और साधु-संतों के खानपान वे ठहरने की बाडे में माकूल व्यवस्था की गई है। रविवार को गुरू पूर्णिमा पर सद्गुरु घीसा संत की विशेष पूजा-अर्चना होगी।