बहला फुसलाकर भगाई गई युवती बरामद

बहला फुसलाकर भगाई गई युवती बरामद

बहला फुसलाकर भगाई गई युवती बरामद
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
कस्बे से बहला फुसलाकर भगा कर ले जाई गई युवती को पुलिस ने बरामद कर लिया है। उसे परिजनों की सुपुर्दगी में चिकित्सीय जांच को भेजा गया है।
कस्बे से दो दिन पहले एक युवती गायब हो गई थी। उसके पिता ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप था कि कस्बे का ही एक युवक क उसकी पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले गया है। लोनी के रहने वाले उसके साथी ने उसकी मदद की। पुलिस ने मंगलवार को युवती को लोनी से बरामद कर लिया। परिजनों की सुपुर्दगी में चिकित्सीय जांच को भेजा गया है।