बागपत में डिप्टी सीएमओ को परिवार सहित मारने की रची साजिश

बागपत में तैनात डिप्टी सीएमओ को उनके ही विभाग के दो संविदाकर्मियों ने परिवार सहित मारने की साजिश रच डाली। एक ओडियो क्लीप से मामला खुल जाने पर हड़कंप मच गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

बागपत में डिप्टी सीएमओ को परिवार सहित मारने की रची साजिश

बागपत में डिप्टी सीएमओ को परिवार सहित मारने की रची साजिश
- बडी साजिश की जांच में जुटी पुलिस
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
बागपत में तैनात डिप्टी सीएमओ को उनके ही विभाग के दो संविदाकर्मियों ने परिवार सहित मारने की साजिश रच डाली। एक ओडियो क्लीप से मामला खुल जाने पर हड़कंप मच गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बागपत जनपद में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां टीबी विभाग में तैनात दो संविदा कर्मियों ने डिप्टी सीएमओ डा. यशवीर सिंह और उसके परिवार को खाने में टीबी मरीजों के सैंपल डालकर खिलाने का प्रयास किया। जिनकी ऑडियो क्लिप सामने आने से साजिश का समय रहते खुलासा हो गया। पता चलते ही डिप्टी सीएमओ कार्यालय में तैनात अजय शर्मा ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। तहरीर में बताया कि टीबी विभाग में तैनात दो कर्मियों ने डिप्टी सीएमओ के खाने में टीबी विभाग में रखे मरीजों के सैंपल मिलाकर जान से मारने की योजना बनाई। एक कर्मचारी ने ऑडिओ क्लिप देकर इस बात की जानकारी दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई। मामला संज्ञान में आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने टीबी के सैम्पल वाला कमरा सील कर दिया।
बैक्टीरिया को जैविक हथियार बनाना चाहते थे आरोपी
आरोप है कि टीबी बैक्टीरिया व रसायन पेय पदार्थ में डालकर पिलाने की साज़िश की गई। एक ऑडियो कॉल सामने आने पर यह खुलासा हुआ। वर्ग विशेष से आने वाले दोनो आरोपी जिला क्षय रोग कार्यालय में संविदा कर्मी है। जबकि डिप्टी सीएमओ डा. यशवीर सिंह जिला क्षय रोग अधिकारी है। पुलिस इसे जैविक जेहाद के एंगल से भी जांच में जुट गई है। सीएमओ बागपत ने भी अपने स्तर पर जांच के आदेश दे दिए है।