सांस्कृतिक कार्यकमों से गूंजा जेनेक्स स्कूल

डूंडाहैड़ा के जेनेक्स पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत कार्यक्रम छाए रहे।

सांस्कृतिक कार्यकमों से गूंजा जेनेक्स स्कूल

सांस्कृतिक कार्यकमों से गूंजा जेनेक्स स्कूल
- वार्षिकोत्सव में बच्चों ने समां बांधा
- सीबीएसई के पूर्व रीजनल आफिसर रणबीर सिंह रहे मुख्य अतिथि
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
डूंडाहैड़ा के जेनेक्स पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत कार्यक्रम छाए रहे।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सीबीएसई के पूर्व रीजनल आफिसर रणबीर सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर किया। सरस्वती वंदना के पश्चात स्वागत गान हुआ। नर्सरी के बच्चों के डांस ने सबको प्रभावित किया। स्वच्छ भारत अभियान के तहत पेड़ बचाओ नाटिका को सराहना मिली। गणपति वंदना के पश्चात भक्ति, करूणा, हास्य, श्रंगार, भयानक, रूद्र, वीर, अदभुत आदि विभिन्न रसों पर आधारित कार्यक्रम हुए। शिक्षा और खेल के क्षेत्र के होनहार छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रबंधक विपुल गुप्ता ने अतिथियों का आभार जताया। संचालन में शिक्षिका सोमी, पारूल, स्तुति, मानवी आदि ने सहयोग दिया। कार्यक्रम में अशोक गुप्ता, वैभव गुप्ता, सतीश गुप्ता, डा. लोकेश गुप्ता, अखिलेश शास्त्री समेत अनेक अभिभावक शामिल रहे।