अजब गजब संकल्प! बैंड बाजे के साथ भैंस का मुंडन कराकर दी गांव वालों को दावत

तेजस न्यूज ब्यूरो:
हरदोई जिले में रहने वाले एक किसान ने अजब गजब संकल्प लिया किसान के इस संकल्प ने सभी को हैरान कर दिया इसके सामने एक भैंस पाली हुई थी। जिसको कोई बच्चा नहीं हुआ तो मां भगवती से इसकी कामना की गई। साथ ही किसान ने यह भी संकल्प लिया। यदि उसकी भैंस के बच्चा होगा तो वह भैंस का मुंडन कराकर गांव वालों की दावत भी करेगा।जब भैंस ने बच्चा दिया तो किसान का मानना है कि यह सब मां भगवती की ही कृपा हुई है। किसान प्रमोद श्रीवास्तव का कहना है कि अब उसकी मनोकामना पूरी हुई है। तो इसलिए उसने अपनी भैंस का विधि विधान से मुंडन कराया और खुशी- खुशी करीब 300 गांव वालों को दावत भी खिलाई है।
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के बघौली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सुन्नी गांव में प्रमोद श्रीवास्तव ने भैंस पाली हुई है। भैंस को पिछले कई सालों से कोई बच्चा नहीं हुआ था। प्रमोद ने संकल्प लिया कि यदि उनकी भैंस बच्चे को जन्म देगी, तो वह भैंस का सर मुंडन करवा कर गांव वालों को दावत देंगे। प्रमोद श्रीवास्तव का कहना है। कि उनकी भैंस ने एक बच्चे को जन्म दिया है।यह देवी मां ने उनकी मनोकामना पूरी की है। इसलिए उन्होंने बैंड बाजे के साथ पहले पूरे विधि विधान से भैंस का सर मुंडवाया। उसके बाद बैंड बाजे के साथ गांव में यात्रा निकाली, फिर करीब 300 लोगों को दावत भी खिलाई। इस बात की चर्चा पूरे प्रदेश में हो रही है और प्रमोद श्रीवास्तव के इस संकल्प से सभी लोग हैरान हैं।