तेजस न्यूज :- टमाटर की लाली ने महंगाई में भी लाल रंग का लगाया तड़का, टमाटर का भाव 100 से ऊपर पहुंचा

जैसे ही बरसात की शुरुआत हुई तो बाजार में टमाटर की कीमत में भारी उछाल आ गया।इतना ही नहीं इन लोगों की थाली से टमाटर से बनी सब्जी दूर होती नजर आ रही है। यानी टमाटर के भाव ₹100 प्रति किलो से भी ऊपर पहुंच चुके हैं। हालांकि बरसात के सीजन में हर साल टमाटर की कीमत में उछाल आता है। लेकिन इस बार बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है।

तेजस  न्यूज :- टमाटर की लाली ने महंगाई में भी लाल रंग का लगाया तड़का, टमाटर का भाव 100 से ऊपर पहुंचा
रिपोर्ट:-तेजेश चौहान, तेजस
 गजियाबाद रसोई की थाली का जायका बढ़ाने वाला लाल सुर्ख टमाटर अपने रंग की ही तरह आजकल लोगों के चेहरे को भी लाल किए हुए है। इसकी वजह टमाटर की आसमान छूती हुई कीमत हैं।क्योंकि अमूमन जहां 20 से ₹30 किलो टमाटर मिला करता था। वहीं आज थोक सब्जी मंडी में भी इसका रेट ₹100 प्रति किलो है। ऐसे में घरेलू महिलाओं का कहना है कि मजबूरी में अब थाली से टमाटर की संख्या कम करनी पड़ रही है। अभी तक जो लोग 2 से 3 किलो टमाटर खरीदते थे। अब वह  महज 250 ग्राम  टमाटर लेकर ही वह संतुष्ट हैं। क्योंकि 20 से ₹30 प्रति किलो मिलने वाला टमाटर आज थोक मंडी में भी ₹100 किलो मिल रहा है। जिसकी फुटकर कीमत ₹130 से लेकर ₹140 प्रति किलो ही गई है।

ऐसे में टमाटर के विक्रेताओं का भी कहना है कि बरसात के मौसम में जो लोकल टमाटर था। वह खत्म हो चुका है या सड़ गया है। तो उन्हें बाहर से टमाटर मंगवाना पड़ता है। जिसकी लागत बहुत ज्यादा होती है। यही कारण है कि बरसात के मौसम में अमूमन टमाटर की कीमत में उछाल आ ही जाता है। हालांकि सभी के अपने-अपने तर्क वितर्क हैं। लेकिन इस बढ़ती महंगाई में टमाटर ने भी अपने लाल रंग की तरह और लाल रंग का तड़का महंगाई में भी लगा दिया है।