बडागांव पेरिफेरल एक्सप्रेस वे कट 26 जनवरी तक शुरू ना किया तो होगा आंदोलन

बडागांव में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे का कट खोलने में एनएचएआई की देरी से क्षेत्रवासियों में आक्रोश पनपने लगा है। किसान मजदूर संगठन ने प्रशासन के माध्यम से एनएचएआई अधिकारियों को 26 जनवरी तक कट ना खोलने पर आंदोलन की चेतावनी दी।

बडागांव पेरिफेरल एक्सप्रेस वे कट 26 जनवरी तक शुरू ना किया तो होगा आंदोलन

बडागांव पेरिफेरल एक्सप्रेस वे कट 26 जनवरी तक शुरू ना किया तो होगा आंदोलन
- किसान नेताओं ने दी प्रशासन के माध्यम से एनएचएआई को चेतावनी
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
बडागांव में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे का कट खोलने में एनएचएआई की देरी से क्षेत्रवासियों में आक्रोश पनपने लगा है। किसान मजदूर संगठन ने प्रशासन के माध्यम से एनएचएआई अधिकारियों को 26 जनवरी तक कट ना खोलने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
शनिवार को किसान मजदूर संगठन के नेताओं को प्रतिनिधि मंडल एसडीएम ज्योति शर्मा से मिला। ज्ञापन देकर बताया कि एनएचएआई बडागांव में बनकर तैयार पेरिफेरल कट को शुरू करने में देरी कर रही है। कट महीनों से बनकर तैयार खडा है। अब यह बर्दास्त नही किया जाएगा। एसडीएम से वार्ता के बाद उन्होने अपना प्रस्तावित 13 जनवरी का धरना स्थगित कर दिया। ज्ञापन देकर एनएचएआई को चेतावनी दी कि यदि 26 जनवरी तक बडागांव कट ना खोला गया तो किसान मजदूर संगठन के कार्यकर्ता आंदोलन करेंगे। इनमें किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अन्नु मलिक, जिलाध्यक्ष कालूराम हिलवाड़ी, जिला प्रवक्ता परवेज अहमद, प्रधानाचार्य उमेश चौहान, जिलाध्यक्ष युवा दीपक शर्मा, यशवीर, रोहित सभासद, ओमवीर सिंह, इंद्रजीत प्रधान, आकिल राजपूत, जॉनी, मुकाम्मिल, नवीन मलिक, पोविन्द्र उज्जवल, मुकेश सभासद,अभिषेक त्यागी, नीरज अरोड़ा, मनोज यादव, विकास आदि मौजूद रहे।