तेजेश चौहान, तेजस
गाजियाबाद के थाना मुरादनगर इलाके में एक चिकित्सक की गोली मारकर हत्या किए जाने का खुलासा पुलिस ने कर दिया है।इस पूरे मामले में दो हत्या आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।जिनके कब्जे से वह हथियार भी बरामद कर लिया है।जिस तमंचे से चिकित्सक की हत्या की गई थी। फिलहाल अभी इस हत्याकांड में हत्या कराने वाला मुख्य आरोपी और उसके अन्य सहयोगी फरार हैं। पुलिस इनकी तलाश में जुटी हुई है। पुलिस का दावा है।कि जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

इस पूरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए डीसीपी रवि कुमार ने बताया कि थाना मुरादनगर क्षेत्र अंतर्गत आने वाले आर्य नगर मोहल्ले में रहने वाले डॉक्टर शमशाद पुत्र ताहिर की 11 फरवरी की रात को अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस पूरे हत्याकांड का खुलासा करने के लिए पुलिस की विशेष टीम का गठन किया गया और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस एवं मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले मेरठ निवासी उवैश पुत्र वकील कुरैशी और मोहम्मद उवैश पुत्र गयासुद्दीन कुरैशी नाम के दो शातिर शूटरों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से हत्या में प्रयोग की जाने वाली एक स्कूटी और वह हथियार भी बरामद कर लिया गया है जिस हथियार से डॉक्टर की हत्या की गई थी।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए सूत्रों ने बताया कि उनकी मुलाकात अपने दोस्तों के माध्यम से डॉक्टर शमशाद के एक रिश्तेदार अदनान नाम के व्यक्ति से हुई थी।अदनान ने बताया था कि उसकी पत्नी के साथ कोई विवाद चल रहा है और उसकी मध्यस्था डॉ शमशाद नहीं करने दे रहा है। इसलिए शमशाद को रास्ते से हटाना है। इसके लिए अदनान ने उनसे ₹2 लाख भी तय किए और बतौर पेशगी ₹50 हज़ार भी दे दिए गए थे। पहले डॉक्टर शमशाद कि उन्होंने रेकी की उसके बाद 11 फरवरी की रात इन्होंने डॉक्टर शमशाद को गोली मार दी।डीसीपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान अभी कई नाम सामने आए हैं। जिनकी तलाश शुरू कर दी गई है। फिलहाल अदनान नाम का मुख्य आरोपी भी अभी फरार है। जल्द ही इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।