सिरफिरे ने घर में घुसकर नाबालिग को मारी गोली

गाजियाबाद के थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र में एक सिर्फ युवक ने नाबालिक लड़की को घर में घुसकर गोली मारी दी। गंभीर हालत में लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने गोली मारी है।

सिरफिरे ने घर में घुसकर नाबालिग को मारी गोली
तेजेश चौहान गाजियाबाद 
गाजियाबाद के थाना क्रॉसिंग क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव ढूंढाहेड़ा में अचानक उस वक्त अफरा  तफरी का माहौल हो गया। जब लोगों को पता चला कि किसी शख्स के द्वारा नाबालिक लड़की को घर में घुसकर गोली मार दी है। इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लहू लुहान गंभीर हालत में नाबालिक लड़की को जिला अस्पताल पहुंचाया और आरोपी की तलाश में जुट गई।

 जानकारी के अनुसार गाजियाबाद के क्रॉसिंग थाना क्षेत्र के डुंडाहेडा गांव में एक सिरफिरे शख्स ने घर में घुसकर एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़की को गोली मार दी। पीड़िता के परिवार में कुल 6 लोग हैं। घटना के वक्त दो बेटी और उनकी मां घर में मौजूद थी। जिसे गोली लगी वह घर की सबसे बड़ी बेटी है। लड़की के पिता प्रदीप  एक निजी कंपनी में कार्य करते हैं। 

मौके पर लड़की के पिता जो की मेरठ रोड स्थित किसी प्राइवेट कंपनी में काम करते है बेटी को गोली मारे जाने की खबर से तुरंत घर पहुंचे उन्होंने बताया कि घटना कैसे कारित हुई है उन्हे नही पता की जिसने गोली चलाई है वह कौन है । लड़की के पिता का नाम प्रदीप है घर में कुल 6 सदस्य है। जिस नाबालिग के साथ यह हादसा हुआ है वह बड़ी बेटी है। बताया जा रहा है कि गोली मारने वाला शख्स और लड़की पिछले 6 माह से संपर्क में थे। सम्भवतः  प्रेम प्रसंग के चलते उसे शख्स ने लड़की को गोली मारी। घायल अवस्था में लड़की को जिला एमएमजी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद जीटीबी रेफर किया गया है।

इस मामले की जानकारी देते हुए जिला एमएमजी अस्पताल के डॉक्टर राजीव वर्मा ने बताया कि करीब 17 वर्षीय एक लड़की को घायल अवस्था में उसकी मां अस्पताल लेकर आई थी। जिसकी हालत बेहद नाजुक थी। उसका प्राथमिक उपचार के बाद दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।
डीसीपी ग्रामीण विवेक चंद्र यादव ने बताया कि शुरुआती जांच के मुताबिक आरोपी युवक 24 वर्षीय रवि नाम के युवक को हिरासत में ले लिया गया है वह शादीशुदा है और दो बच्चो का बाप भी है। शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी नाबालिग लड़की के साथ छह महीने से संबंध में आया है। फिलहाल गहन जांच की जा रही है।